बच्चों के विवाद में गयी महिला की जान
कोलकाता: आगरपाड़ा में दो बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर उनकी मां के बीच हुई हाथापाई में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम सूफीया बीबी (46) बताया गया है. यह घटना आगरपाड़ा के स्टेशन रोड इलाके की है. बताया जाता है कि 17 दिसंबर को घर के समीप बच्चें आसपास में […]
कोलकाता: आगरपाड़ा में दो बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर उनकी मां के बीच हुई हाथापाई में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम सूफीया बीबी (46) बताया गया है. यह घटना आगरपाड़ा के स्टेशन रोड इलाके की है.
बताया जाता है कि 17 दिसंबर को घर के समीप बच्चें आसपास में खेल रहे थे, तभी एक बच्चे के धक्के से सूफीया बीबी का बच्चा नाले में गिर गया. उसने घटना की शिकायत उक्त बच्चे की मां पूटी बीबी से की.
आरोप है कि पूटी बीबी ने शिकायत पर सुफिया बीबी से कहा कि उसका बच्चा मर तो नहीं गया है. घटना को लेकर तर्क-वितर्क के बाद दोनों बच्चों की मां में हाथापाई शुरू हो गयी और इस दौरान सूफीया बीबी घायल हो गयी. सुफिया बीबी के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पूटी बीबी अपनी बेटी के साथ मिलकर बांस से सूफीया बीबी पर हमला किया.
इस दौरान सूफीया बीबी के सिर में गंभीर चोट आयी. उसे गंभीर अवस्था में सागर दत्त से आरजीकर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति में और गिरावट आने के बाद उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती किया. अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात सूफीया बीबी की मौत हो गयी. खड़दह थाने की पुलिस ने पूटी बीबी और उसकी बेटी सहित तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से पूटी बीबी और उसके परिवार के लोग फरार हैं. खड़दह थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है.