पारस मल लोढ़ा के बैंक लॉकर से हीरे-मोती के जेवर जब्त

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पुराने नोटों को नयी करेंसी से बदलने के मामले में कोलकाता के गिरफ्तार व्यवसायी पारसमल लोढ़ा के बैंक लॉकर से करोड़ों रुपये के हीरे-मोती के जेवरात जब्त किये हैं. इडी के मुताबिक, कुछ दिनों से लोढ़ा के बैंक लॉकरों की जांच चल रही है. इसमें बेहला के एसएन रॉय रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:18 AM
कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पुराने नोटों को नयी करेंसी से बदलने के मामले में कोलकाता के गिरफ्तार व्यवसायी पारसमल लोढ़ा के बैंक लॉकर से करोड़ों रुपये के हीरे-मोती के जेवरात जब्त किये हैं. इडी के मुताबिक, कुछ दिनों से लोढ़ा के बैंक लॉकरों की जांच चल रही है. इसमें बेहला के एसएन रॉय रोड के अलावा बालीगंज के एक बैंक के लॉकर की जांच की गयी.

उन सभी बैंक लॉकर से कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये गये. इसमें कई व्यापारियों के नाम का खुलासा हुआ है, जो लोढ़ा साथ मिलकर कालेधन को सफेद करने के धंधे से जुड़े थे. अलीपुर के एक निजी बैंक के लॉकर की जांच करने पर उसमें करोड़ों रुपये के हीरे, मोती व सोने के जेवरात मिले. पूरी जेवरात की कीमत कितनी है, इसका पता लगाया जा रहा है. इडी सूत्रों का कहना है कि जब्त कागजातों की विस्तृत जांच हो रही है. जल्द अगली कार्रवाई की जायेगी. लोढ़ा के कुछ और बैंक लाॅकरों को सील किया गया है.

जल्द उन्हें भी खोला जायेगा. गौरतलब है कि 74 करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद करने के आरोप में इडी ने मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता के व्यापारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह इडी की हिरासत में है.

Next Article

Exit mobile version