तापस की गिरफ्तारी पर बिफरीं ममता
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड कंपनी घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि तापस पाल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सीबीआइ किन-किन नेताआें को बुलायेगी और उनसे क्या-क्या पूछा जा […]
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड कंपनी घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि तापस पाल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सीबीआइ किन-किन नेताआें को बुलायेगी और उनसे क्या-क्या पूछा जा रहा है, यह सब उनको पता है. केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ बदले की राजनीति कर रही है. हमारी पार्टी नोटबंदी का विरोध कर रही है, इसलिए उनके नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. केंद्र सरकार अगर हमारे सभी विधायकों व सांसदों को भी गिरफ्तार करवा लेती है तो भी वह डरनेवाली नहीं हैं और ना ही अपना आंदोलन रोकनेवाली हैं.
साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी 50 हजार करोड़ रुपये के पर्ल ग्रुप चिटफंड घोटाले से जुड़ी हुई है. उन्होंने पर्ल ग्रुप के घोटाले को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया और कहा कि इस घोटाले में भाजपा के नेता शामिल हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किये जाने को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध का स्तर काफी नीचे गिर चुका है. उनके सारे सांसदों को भी गिरफ्तार कर लिया जाय तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी बाबू, यदि आप चाहते हैं तो मेरे सारे विधायकों और सांसदों को गिरफ्तार कर लीजिए. हमें समन करने की जरूरत नहीं है, हम तैयार हैं, लेकिन हमें झुकाया नहीं जा सकता.
साथ ही उन्होंने कहा कि रोजवैली से तो भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और रूपा गांगुली भी जुड़े हुए थे, फिर उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी का विरोध कर रही है, इसका यह मतलब नहीं है कि उसके सांसदों को गिरफ्तार किया जाये. कोई भी किसी भी राज्य का एंबेसडर बन सकता है. अमिताभ बच्चन का नाम लेते हुए सीएम ने सवाल किया कि वे भी राज्य के प्रमोशन से जुड़े हुए हैं. कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स भी सहारा का प्रमोशन कर रहे हैं. क्या उस समय केंद्र सरकार सो रही थी. उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.