हाबरा में युगल प्रेमी ने पीया जहर

कोलकाता: प्रेम संबंध को परिवार की ओर से मानने से मना करने पर बुधवार रात प्रेमी-प्रेमिका ने जहर पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. घटना में प्रेमिका की मौत हो गयी, जबकि प्रेमी को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है. यह घटना हाबरा थाना के हिजलपुकुर इलाके की है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 8:24 AM

कोलकाता: प्रेम संबंध को परिवार की ओर से मानने से मना करने पर बुधवार रात प्रेमी-प्रेमिका ने जहर पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. घटना में प्रेमिका की मौत हो गयी, जबकि प्रेमी को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है.

यह घटना हाबरा थाना के हिजलपुकुर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि बारहवीं कक्षा की छात्र प्रिया साहा (17) का गत एक साल से अधिक समय से अपने पड़ोस में रहनेवाले अभी दे (21) के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. प्रिया और अभी के परिवार के लोग इस रिश्ते को मनाने के लिए तैयार नहीं थे.

प्रिया के परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी होने पर प्रिया को अभी से न मिलने के लिए लगातार दबाव व पाबंदी लगा रखी थी. परिवार के लगातार बाधा से परेशान होकर प्रेमी-प्रेमिका ने बुधवार को एक साथ खुदकुशी करने की योजना बना ली. प्रेमिका ने बुधवार को अपने प्रेमी अभी दे को अपने बेड रूम में बुलाया. इसके बाद दोनों ने खुदकुशी करने के लिए एक साथ जहर पी लिया.

जहर पीने के बाद अपनी मौत सुनिश्चित करने के लिए प्रिया ने अपने बेड रूम में फांसी लगा ली. अभी जहर पीने के बाद बेहोश हो गया. प्रिया के घर के लोगों ने प्रिया को फंदे से लटके हुए और अभी को बेहोशी की हालत में पाया. दोनों को हाबरा अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभी को गंभीर अवस्था में आरजी कर अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. अभी की हालत गंभीर बतायी गयी है. प्रिया के पिता पिंटू साहा ने बेटी की हत्या करने के लिए अभी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज की है.

इधर, पुलिस ने प्रिया और अभी का हस्ताक्षर किया हुआ एक सुसाइड नोट बरामद किया है. उसमें दोनों ने लिखा है कि परिवार के लोग उनके इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. वे दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते, एक दूसरे से जुदा न होने के लिए उन दोनों ने मौत का गले लगाने का निर्णय लिया है. अभी एक निजी संस्थान का कर्मचारी है.

Next Article

Exit mobile version