राष्ट्र के नाम संबोधन था या बजट भाषण : ममता, येचूरी
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस संबोधन पर माकपा नेता सीताराम येचूरी और बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा, उनके संबोधन में ऐसा कुछ नहीं था. उन्होंने नोटबंदी के बाद हुई परेशानी पर चुप्पी साध ली. ममता ने इस संबोधन […]
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी के इस संबोधन पर माकपा नेता सीताराम येचूरी और बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा, उनके संबोधन में ऐसा कुछ नहीं था. उन्होंने नोटबंदी के बाद हुई परेशानी पर चुप्पी साध ली. ममता ने इस संबोधन की आलोचना करते हुए कहा, यह देश के नाम संबोधन बजट में होने वाले भाषण की तरह था. देश को संबोधित करने के नाम पर नरेंद्र मोदी अपना पॉलिटकल एजेंडा सामने रख रहे हैं.
The Nation Address became the Budget Address. PM just took over post of Finance Minister and made pre- Budget speech: WB CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) December 31, 2016
It seems like no work is left for the Finance Minister as PM has presented the budget speech already: Sitaram Yechury pic.twitter.com/lqHelte9EH
— ANI (@ANI) December 31, 2016