तृणमूल का कोई विकल्प नहीं : नयना
कोलकाता. महानगर के ब्रिटिश-इंडिया स्ट्रीट में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रक्तदान, दिव्यांगों को ह्वील चेयर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद गोपाल चंद्र साहा के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया. इसके अलावा नेत्र […]
कोलकाता. महानगर के ब्रिटिश-इंडिया स्ट्रीट में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रक्तदान, दिव्यांगों को ह्वील चेयर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद गोपाल चंद्र साहा के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया. इसके अलावा नेत्र जांच, चश्मा वितरण, ईसीजी आदि की जांच की भी व्यवस्था थी. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए तृणमूल की चौरंगी विधानसभा से विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने कहा कि बंगाल में तृणमूल का कोई विकल्प नहीं है.
पार्टी अपनी स्थापना के साथ ही लोगों के साथ जमीनी स्तर पर विकास में जुटी है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व अन्य विशिष्ट अतिथियों में उत्तर कोलकाता ट्रेड यूनियन के सभापति मानव चक्रवर्ती, बोरो छह की चेयरमैन संचिता मंडल व उत्तर कोलकाता युवा तृणमूल के सभापति जीवन साहा के साथ सैकड़ों की संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.