16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं निर्दोष हूं, समय पर साबित भी करूंगा : तापस

कोलकाता. सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार होने के बाद भुवनेश्वर में रविवार को तृणमूल सांसद तापस पाल ने अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद निकलने के दौरान संवाददाताओं के सामने खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ हूं. मुझे फंसाया गया है. ‘मैं निर्दोष हूं, निर्दोष हूं और निर्दोष हूं.’ […]

कोलकाता. सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार होने के बाद भुवनेश्वर में रविवार को तृणमूल सांसद तापस पाल ने अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद निकलने के दौरान संवाददाताओं के सामने खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ हूं. मुझे फंसाया गया है. ‘मैं निर्दोष हूं, निर्दोष हूं और निर्दोष हूं.’ रोजवैली समूह के निदेशक गौतम कुंडू व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने मुझे फंसाया है. मैं रोजवैली समूह के फिल्म विभाग का निदेशक था. इसके बदले मुझे तनख्वाह के तौर पर जो रुपये मिले, उसमें टीडीएस कटवा कर मैंने तनख्वाह लिया है. समय आने पर मैं खुद को निर्दोष साबित भी करूंगा. तृणमूल पार्टी का मैं एक हिस्सा हूं और तृणमूल सुप्रीमो से लेकर पार्टी के सभी सांसद मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआइ को भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो से पूछताछ करनी चाहिए.

वहीं इस मामले में भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू के साथ कई टॉलीवुड व बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने फिल्म से संबंधित काम किया है और चेक के तौर पर रुपये लिये हैं. सभी की तरह मैं भी एक हूं. अगर सीबीआइ मुझे जांच में मदद के लिए बुलाती है, तो मैं कागजातों के साथ वहां जाकर जांच में मदद को तैयार हूं. वहीं दूसरी तरफ तापस पाल की पत्नी नंदिनी पाल ने भी अपने पति की गिरफ्तारी को साजिश करार दिया है.
उन्होंने कहा कि उनके पति ने कोई गुनाह नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन और विश्वास है कि सच जल्द सभी के सामने आयेगा. ज्ञात हो कि रोजवैली मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप में सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद तृणमूल सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसी रात को उन्हें भुवनेश्वर ले जाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें