बारों में नोट उड़ाने को लेकर सख्ती
कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में संचालित बारों के नियमों में काफी बदलाब कर दिया गया है. अब ग्राहक बीते दिनों की अपेक्षा डांसरों पर नोट नहीं उड़ा सकते. यदि किसी ग्राहक ने उड़ाने की कोशिश की तो वह जेल भी जा सकता है. इससे एक ओर यहां बार संचालकों को घाटा होगा, वहीं आये […]
कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में संचालित बारों के नियमों में काफी बदलाब कर दिया गया है. अब ग्राहक बीते दिनों की अपेक्षा डांसरों पर नोट नहीं उड़ा सकते. यदि किसी ग्राहक ने उड़ाने की कोशिश की तो वह जेल भी जा सकता है. इससे एक ओर यहां बार संचालकों को घाटा होगा, वहीं आये दिन बारों में होने वाले हंगामा व मारपीट की घटनाएं कम होंगी.
बता दें कि उत्तर 24 परगना के विधाननगर पुलिलस कमिश्नरेट इलाके के उल्टाडांगा, सॉल्टलेक, बागुईहाटी, चिनारपार्क, लेकटाउन, कॉलेज मोड, जोड़ा मंदिर आदि कई जगह बार हैं. जिन बारों में लोग जाकर शराब का सेवन करते हैं वहीं लोगों को खुश करने के लिए डांसर डांस करती हैं. इनमें कुछ महिलाएं बालिग हैं तो कुछ नाबालिग लड़कियां शामिल होती हैं. अब तक बारों में ग्राहक लड़कियों पर नोट उड़ाते देखे जाते थे, लेकिन अब पुलिस ने सख्ती कर दी है. पुलिस की ओर से बार संचालकों को नोटिस दे दिया गया है कि वह किसी भी हाल में डांसरों पर नोट न तो उड़ाएंगे और न किसी ग्राहक को उड़ाने देंगे. नोटिस मिलने के बाद कुछ बारों में नोट उड़ाने की प्रक्रिया पूरी तहर से बंद कर दी गयी है तो कुछ बार संचालकों ने नोट का नकली प्लास्टिक का नोट चालू किया है. ग्राहकों को असली नोट के बदले नकली नोट की गड्डी मिलेगी, जिसको बार के कर्मचारी के जरिये डांसरों पर उड़ा सकते हैं.
मारपीट की घटनाएं होंगी कम : इस नियम को चालू होने के बाद बारों में आयेदिन होनेवाली मारपीट व हंगामा कम होंगे. हालांकि बार संचालकों का घाटा होगा. एक बार मालिक ने बताया कि बार की बिल्डिंग का किराया और बार डांसरों को वेतन देने के बाद कुछ खास नहीं बचता है. नोट उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब और घाटा होगा. वहीं ग्राहक भी कम आयेंगे.
प्रभात खबर ने किया था जागरूक : बता दें कि प्रभात खबर ने कई बार बारों में हो रहीं घटनाओं को देखते हुए लगातार खबर को प्रकाशित किया. खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने अपना रुख बदला और कार्रवाई शुरू कर दी. जिन बारों में नाबालिग लड़कियां डांस करती थीं, उनको हटाया. अब नोट उड़ाने को लेकर कड़ाई की गयी है.