श्री पाल ने कहा कि अस्पताल में सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं. लोगों कम कीमत दवा उपलब्ध कराने के लिए फेयर प्राइस मेडिकल शॉप खोली गयी हैं. भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए दुष्प्रचार कर रही है.
इतने दिन उन्हें अस्पताल की याद नहीं आयी और न ही ट्रामा यूनिट की लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री ने यहां का दौरा किया, भाजपा ने वोट बैंक की राजनीति शुरू कर दी. अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर उंगली उठाकर वे जनता की सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन जनता समझदार और उनकी बातों में आनेवाली नहीं है. हम जनता की सेवा के लिए राजनीति करते है और करते रहेंगे.