चिकित्सा और ट्राॅमा यूनिट पर ड्रामा कर रही भाजपा : तृणमूल

खड़गपुर. खड़गपुर महकमा अस्पताल में विधायक दिलीप घोष के दौरे और तृणमूल पर कटाक्ष के बाद तृणमूल नेताओं ने भाजपा के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. खड़गपुर नगरपालिका पूर्व चेयरमैन और वार्ड 36 के तृणमूल पार्षद जवाहर लाल पाल ने दिलीप घोष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चिकित्सा और ट्रामा पर भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:54 AM
खड़गपुर. खड़गपुर महकमा अस्पताल में विधायक दिलीप घोष के दौरे और तृणमूल पर कटाक्ष के बाद तृणमूल नेताओं ने भाजपा के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. खड़गपुर नगरपालिका पूर्व चेयरमैन और वार्ड 36 के तृणमूल पार्षद जवाहर लाल पाल ने दिलीप घोष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चिकित्सा और ट्रामा पर भाजपा ड्रामा कर रही है.

श्री पाल ने कहा कि अस्पताल में सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं. लोगों कम कीमत दवा उपलब्ध कराने के लिए फेयर प्राइस मेडिकल शॉप खोली गयी हैं. भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए दुष्प्रचार कर रही है.

इतने दिन उन्हें अस्पताल की याद नहीं आयी और न ही ट्रामा यूनिट की लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री ने यहां का दौरा किया, भाजपा ने वोट बैंक की राजनीति शुरू कर दी. अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर उंगली उठाकर वे जनता की सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन जनता समझदार और उनकी बातों में आनेवाली नहीं है. हम जनता की सेवा के लिए राजनीति करते है और करते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version