ई-मेल कर डॉक्टर से मांगी रकम
हुगली. 17 साल के एक छात्र ने श्रीरामपुर के एक चिकित्सक को धमकी भरा ई-मेल कर डाला. ई-मेल सात लाख रुपये की रकम मांगने का था. ई-मेल में डॉक्टर को रकम नहीं देने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी थी. डॉक्टर की शिकायत के बाद आरोपी छात्र को सीआइडी के साइबर क्राइम […]
हुगली. 17 साल के एक छात्र ने श्रीरामपुर के एक चिकित्सक को धमकी भरा ई-मेल कर डाला. ई-मेल सात लाख रुपये की रकम मांगने का था. ई-मेल में डॉक्टर को रकम नहीं देने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी थी. डॉक्टर की शिकायत के बाद आरोपी छात्र को सीआइडी के साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार छात्र का नाम रुद्र प्रसाद सिन्हा बताया गया है.
वह रिसड़ा हाइस्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. आरोप है कि उसने श्रीरामपुर के चिकित्सक संजय सूद को बेनामी मेल किया और धमकी दी. 31 दिसंबर को उसने आखिरी बार मेल किया. इसके बाद उन्होंने कोलकाता के भवानी भवन साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करायी.
रुद्र प्रताप को चिकित्सक ने सीआइडी के इशारे पर फोन कर रिसड़ा दीवान जी स्ट्रीट में रुपये लेने को कहा. रुपयेवाले सूटकेश अपनी गाड़ी में रख कर वह हट गया. रुद्र जैसे ही रुपये लेने पहुंचा, सीआइडी की टीम ने उसे दबोच लिया. पूछताछ के लिए श्रीरामपुर थाना लाया गया. रुद्र कंप्यूटर में मास्टर माइंड बताया जा रहा है. वह वेबसाइट और मेल हैक करने में एक्सपर्ट है. पुलिस छानबीन कर रही है.