जमीन दिलाने के नाम पर ठगे 3 करोड़
कोलकाता: जमीन दिखाने के नाम पर खाद्य तेल के एक व्यापारी से तीन करोड़ रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यापारी का नाम विपुल मोइत्रा है. इस घटना की शिकायत उन्होंने हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि वह खाद्य तेल का व्यापार करते हैं. अपने […]
कोलकाता: जमीन दिखाने के नाम पर खाद्य तेल के एक व्यापारी से तीन करोड़ रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यापारी का नाम विपुल मोइत्रा है. इस घटना की शिकायत उन्होंने हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि वह खाद्य तेल का व्यापार करते हैं. अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उन्हें जमीन की जरूरत थी.
इस सिलसिल में राहुल नामक एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई. राहुल ने उन्हें एक बड़ा प्लॉट दिखाया था. कुछ ही दिनों में उस प्लॉट को खरीदने का डील हो गया. जुलाई 2014 से लेकर अब तक उन्होंने राहुल को जमीन खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपये दिये. इसके बदले कुछ कागजात भी उसे राहुल से मिले थे.
पूरे रुपये चुकाने के बावजूद राहुल उस जमीन को उनके नाम पर नहीं कर रहा था. अंत में उन्होंने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. पुलिस के मुताबिक उन कागजातों को जब्त कर उनकी जांच हो रही है. राहुल फरार है. उसकी तलाशी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.