आज से राज्यभर में चलेगा आंदोलन

कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में जांच एजेंसी द्वारा लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद पार्टी के सांसद और विधायक सॉल्टलेक स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. तृणमूल सूत्रों ने बताया कि सिर्फ सांसदों को ऊपरी मंजिल पर जाने दिया गया, जहां सुदीप को गिरफ्तारी के बाद रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 8:02 AM
कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में जांच एजेंसी द्वारा लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद पार्टी के सांसद और विधायक सॉल्टलेक स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे. तृणमूल सूत्रों ने बताया कि सिर्फ सांसदों को ऊपरी मंजिल पर जाने दिया गया, जहां सुदीप को गिरफ्तारी के बाद रखा गया था.
कौन-कौन पहुंचे : सांसदों में मुकुल राय, दिनेश त्रिवेदी, डेरेक ओ ब्रायन, काकोली घोष दस्तिदार, कल्याण बनर्जी, सौगत राय, सुब्रत बख्शी और डोला सेन एवं विधायकों में पार्थ चटर्जी, फिरहाद हाकिम, ज्योतिप्रिय मलिक, सब्यसाची दत्ता, सुजीत बोस, शशि पांजा और अन्य शामिल थे. इससे पहले सुदीप की पत्नी और विधायक नयना बंदोपाध्याय उनसे मिलने सीबीआइ कार्यालय पहुंची थीं.
लिया जा रहा है राजनीतिक बदला : पार्थ
तृणमूल के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि सुदीप बंद्योपाध्याय ने सीबीआइ के सवालों का नीडरता से जवाब दिया है और वह विचलित नहीं हुए हैं. सीबीआइ की इस कार्रवाई के खिलाफ तृणमूल राज्यभर में प्रदर्शन करेगी. बुधवार से रैली निकाली जायेगी, सभाएं की जायेंगी. उन्होंने सुदीप की गिरफ्तारी को राजनीतिक बदला करार दिया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का विरोध करने के कारण तृणमूल सांसदों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब हो कि सुदीप बंद्योपाध्याय से मिलने के बाद पार्थ चटर्जी सीधे कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उन्हें सुदीप से हुई बातचीत बतायी.

Next Article

Exit mobile version