सीएम के बयान के बाद भाजपा कार्यालय पर हमला
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के समर्थकों ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर हमला किया. सांसद की गिरफ्तारी के साथ ही तृणमूल कांग्रेस समर्थकों गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने भाजपा कार्यालय को निशाना बनाया. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के लगभग दो-तीन हजार समर्थक भाजपा कार्यालय […]
इस घटना में भाजपा के एक दर्जन से भी अधिक समर्थक घायल हो गये हैं. हालांकि घटना के समय पुलिस के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन वह वहां मूकदर्शक बनी रही. हालांकि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर टीएमसीपी की प्रदेश अध्यक्ष जया दत्ता ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है.
इस घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हाथों में तृणमूल कांग्रेस का झंडा लिये लोगों ने हमारे कार्यालय पर पत्थर फेंके, क्योंकि उनका नेता घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. क्या यह लोकतंत्र है. उन्हें आमलोगों को लूटने से पहले इसके बारे में सोचना चाहिए था. भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि कोई भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है कि हम ममता राज में कितने असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के कुछ मिनट बाद ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि लोग सड़कों पर होंगे और फिर यही हुआ. उन्होंने कहा कि बंगाल में आज हर व्यक्ति डरा हुआ है. पुलिस आमलोगों की सुनती ही नहीं है. वह बस तमाशबीन बनी रहती है.