10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौती: सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी पर बिफरीं ममता, कहा देशभर में करेंगे विरोध-प्रदर्शन

कोलकाता: रोजवैली मामले में तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी का विरोध करती हुईं तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं यह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया जायेगा. […]

कोलकाता: रोजवैली मामले में तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी का विरोध करती हुईं तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं यह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया जायेगा. वह तृणमूल के वरिष्ठ नेता हैं. मेरे पास यह भी सूचना है कि नरेंद्र मोदी तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेताओं जैसे अभिषेक बनर्जी, शोभन चटर्जी, शुभेंदु अधिकारी, फिरहाद हकीम की गिरफ्तारी चाहते हैं.

मैं सीबीआइ आैर इडी में काफी अधिकारियों को जानती हूं. उन्होंने कहा कि मैं स्तब्ध हूं, लेकिन डरी हुई नहीं हूं. उन्हें हम सबको गिरफ्तार करने दें. देखते हैं उनमें कितना दम है. वह दूसरों को चुप करा सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं. वह हमारी आवाज को नहीं दबा सकते हैं. वह लोगों की आवाज को दबा नहीं सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनलोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया, जो देश में धर्म के नाम पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. किसी भी पार्टी का नाम लिये बिना सुश्री बनर्जी ने यहां एक सभा में कहा कि हम उन लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे, जो देश में सांप्रदायिक दंगा कराने का प्रयास कर रहे हैं. हम उनकी नापाक मंशा को विफल करेंगे.
जिस वक्त सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी हुई, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पश्चिम मेदिनीपुर में थीं आैर उन्हें बुधवार को महानगर लौटना था, पर अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही वह फौरन वहां से लौट आयीं. महानगर पहुंच कर उन्होंने आगे की रणनीति तय करने के लिए आपात बैठक भी बुलायी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिशोध का सहारा लेकर राजनीति नहीं की जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुदीप को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमआे) के दबाव की वजह से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मोदी दंगाबाज हैं, वह डरा कर अपने विरोधियों को खामोश करन की कोशिश करते हैं. वह करोड़ों के सूट पहनते हैं. यह पैसे कहां आते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने अपना आपा खो दिया है. क्या मोदी अडाणी को गिरफ्तार करेंगे. उन्होंने इलजाम लगाया कि मोदी सरकार से अडाणी को काफी लाभ पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर माकपा के सुजन चक्रवर्ती, रॉबीन देव व मो सलीम को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जाता. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो रोजवैली के एक फूल हैं. उन्हें आैर रूपा गांगुली को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जाता है.
ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी सुदीप दा के साथ है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. अगर वह जेल में हैं, तो भी बंगाल के लोग उन्हें अपने दिल में रखेंगे. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि यह केंद्र, सेबी और आरबीआइ का कर्तव्य है कि वे चिटफंड योजनाओं पर अंकुश रखें, लेकिन वह इसमें पूरी तरह विफल रहे हैं.उन्होंने कहा कि मैं मोदी को सीधे तौर पर चुनौती देती हूं. आप कुछ भी सिर्फ इसलिए नहीं कर सकते कि तृणमूल कांग्रेस सही है और आप गलत हैं. आप लोगों की आवाज को दबा नहीं सकते. हम डरे हुए नहीं हैं और नोटबंदी के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार से तृणमूल कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी. नौ जनवरी से किशनगंज, धनबाद, असम, त्रिपुरा, भुवनेश्वर, अरुणाचल प्रदेश समेत देश के विभिन्न इलाकों में आंदोलन किया जायेगा. तृणमूल के सभी सांसद बुधवार काे दिल्ली में धरने पर बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें