गलसी में जहरीली शराब से सात की मौत
पानागढ़. बर्दवान जिले के गलसी थाना अंतर्गत रामगोपालपुर इलाके में अवैध महुआ शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गयी. 36 से अधिक ग्रामीण अस्वस्थ हो गये हैं. उनको इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें से 10 की हालत काफी गंभीर है. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग […]
जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन तथा पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के परिजनों से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शराब बिक्रेता अन्ना बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. अधिसंख्य घरों से क्रंदन सुनायी पड़ रही है. पुलिस के अनुसार रामगोपालपुर इलाके में सोमवार की देर शाम शराब पीकर घर लौट रहे संजय रुईदास की तबीयत अचानक खराब होने लगी. लगातार उलटी होने पर उसे पुरषा ब्लॉक अस्पताल में ले जाया गया.
कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. कुछ मिनट बाद इलाके का निवासी केष्टो बाउरी को अस्पताल लाया गया और कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी. लगातार दो युवकों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इलके बाद रामगोपालपुर के कई घरों से मरीजों के अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हो गया. सभी ने देशी शराब का सेवन किया था. मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए ब्लॉक अस्पताल के अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिये तथा मरीजों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जाने लगा. कुछ ही घंटों में शराब पीने के बाद अस्वस्थ हुए तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये. देर रात तक इनमें से पांच और ने दम तोड़ दिया.
मृतकों की उम्र 26 से 45 वर्ष के बीच है. शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत तथा ढाई दर्जन से अधिक के अस्वस्थ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गयी. तत्काल इलाके में मेडिकल टीम भेजी गयी. टीम के सदस्य नये अस्वस्थ ग्रामीणों का इलाज शिविर लगा कर गांव में ही कर रहे हैं. जिला शासक डॉ मोहन, पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल तथा विधायक आलोक कुमार मांजी प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य विाग के अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया. मृतकों तथा अस्वस्थ ग्रामीणों के परिजनों से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.