रोजवैली घोटाला : सुदीप ने कहा – बदले की कार्रवाई, भाजपा नेता के घर व मुख्यालय पर हमला

कोलकाता : रोज वैली घोटाला में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपने आप को निर्दोष बताया और इस गिरफ्तारी को संसद में अपनी सक्रियता का परिणाम कहा है. बंद्योपाध्याय को आज भुवनेश्‍वर के सीबीआई कोर्ट में पेश किया जायेगा. गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया में तृणमूल सांसद ने कहा कि यह नोटबंदी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 9:09 AM

कोलकाता : रोज वैली घोटाला में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपने आप को निर्दोष बताया और इस गिरफ्तारी को संसद में अपनी सक्रियता का परिणाम कहा है. बंद्योपाध्याय को आज भुवनेश्‍वर के सीबीआई कोर्ट में पेश किया जायेगा. गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया में तृणमूल सांसद ने कहा कि यह नोटबंदी के खिलाफ संसद में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की परिचायक है. बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को हवाईअड्डे पर भुवनेश्‍वर ले जाने के क्रम में कहा ‘यह संसद में (नोटबंदी के खिलाफ) पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की परिचायक है.’ दूसरी ओर बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद लगातार भाजपा कार्यालयों और भाजपा नेताओं के घरों पर हमले हो रहे हैं.

मंगलवार देर रात तृणमूल कार्यकत्ताओं ने भाजपा नेता कृष्‍णा भट्टाचार्य के उत्तरपारा स्थित आवास पर हमला कर दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बावजूद इसके भाजपा कार्यालयों पर हमले हो रहे हैं.

सीबीआई ने मंगलवार दोपहर को बंद्योपाध्याय को रोज वैली घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. उन्हें एक अदालत में पेश करने के लिए भुवनेश्वर ले जाते समय हवाईअड्डे लाया गया था. इसके पहले उनकी नियमित चिकित्सकीय जांच की गयी.

आज दिल्‍ली में प्रदर्शन करेंगे तृणमूल कार्यकर्त्ता

नोटबंदी के बाद आर्थिक आपातकाल और राजनीति बदले का आरोप लगाकर तृणतूल कार्यकर्त्ता आज दोपहर ढाई बजे दिल्‍ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद तृणमूल ने लगातार कई जगहों पर प्रदर्शन किया. ममता बनर्जी दिल्‍ली सहित पटना और लखनऊ में भी नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी हैं. नोटबंदी पर सबसे तल्‍ख तेवर ममता ने ही अख्तियार किया है. हालांकि ममता को इस मुद्दे पर विपक्ष के बाकी दलों को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया है. बंद्योपाध्‍याय की गिरफ्तारी को भी तृणमूल बदले की कार्रवाई बता रही है.

गुजरात दंगे के लिए नरेंद्र मोदी व अमित शाह की हो गिरफ्तारी : ममता

तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को सीबीआइ ने रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल सांसद को तीसरी बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. सुबह 11 बजे के करीब सुदीप सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. तकरीबन साढ़े चार घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया.

उधर, अपनी पार्टी के सांसद की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी का विरोध करने वालों के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं. ममता ने गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने मोदी को उन्हें और तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसदों को गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी.

Next Article

Exit mobile version