बाबुल के घर पर तृणमूल का हमला ? देखें वीडियो
कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और सांसदों ने दिल्ली, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर उनके घर में ‘जबर्दस्ती घुसने’ का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और सांसदों ने दिल्ली, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर उनके घर में ‘जबर्दस्ती घुसने’ का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो भी शेयर किया.
उन्होंने ट्विट कर कहा कि कोलकाता स्थित उनके माता-पिता के घर में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि मैं एक मंत्री हूं और मुझे हर जगह सुरक्षा दी जाती है लेकिन गरीब भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का क्या होगा, जो जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कमजोर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है, भाजपा के झंडे जलाए जा रहे हैं, एक बूढ़ी महिला के घर पर बम फेंक दिया गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गयी.
आपको बता दें कि बुधवार को अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कई टीएमसी सांसदों और विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास तक मार्च किया. उन्होंने सुप्रियो की गिरफ्तारी की मांग की है, जिनपर टीएमसी ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
गुस्साए टीएमसी के कथित कार्यकर्ताओं ने बंगाल में भाजपा कार्यालय और कार्यकर्ताओं को विभिन्न जगहों पर निशाना बनाया. ओड़िशा के रामनगर से विधायक अखिल गिरि के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां सीबीआइ के राज्य मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के आवास के सामने प्रदर्शन करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की और सोसाइटी के सामने भाजपा का ध्वज जलाया. टीएमसी के सांसदों ने प्रधानमंत्री के आवास तक विरोध मार्च निकालने की काशिश की, लेकिन सात लोक कल्याण मार्ग तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि, उन्हें देर शाम छोड़ दिया गया.
मंगलवार की देर रात टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद वहां अर्धसैनिक बल तैनात किये गये थे. वहीं, हुगली जिले में स्थित पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव कृष्णा भट्टाचार्य के घर पर बमों से हमला किया गया. तीन नकाबपोश लोग बाइक से कृष्णा के कोन्नानगर जोरापुकुर घाट स्थित उनके आवास के पास पहुंचे और बम फेंकना शुरू कर दिया. नकाबपोश उनके मकान में घुस गये. उन्होंने खिड़कियां तोड़ दीं, फर्नीचर तोड़ दिया और उन्हें गालियां दीं तथा उनके साथ मारपीट की. घायल कृष्णा भट्टाचार्या को उत्तरपारा प्रदेश सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है. वहीं, हुगली के चिनसुरा में एक अन्य घटना में कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक कार्यालय में आग लगा दी और कुछ उपद्रवकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की पिटाई की. पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.
TMC goons trying 2 break open the gate of my apartment in Kailash Bose Street where my MumDad are staying•What a shame pic.twitter.com/i2WRMLgebI
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 4, 2017