एएपीआइ का हेल्थ समिट 2018 में

कोलकाता. अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशयन ऑफ इंडिया ऑरिजिन (एएपीअाइ) की ओर से 11 वां ग्लोबल हेल्थ समिट का आयोजन किया जायेगा. तीन दिवसीय समिट का आयोजन 2018 में दो से चार जनवरी के बीच साइंस सीटी स्थित एक पांच सितारा होटल में किया जायेगा. समिट में देश भर के चिकित्सकों के अलावा भारतीय मूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 8:11 AM
कोलकाता. अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशयन ऑफ इंडिया ऑरिजिन (एएपीअाइ) की ओर से 11 वां ग्लोबल हेल्थ समिट का आयोजन किया जायेगा. तीन दिवसीय समिट का आयोजन 2018 में दो से चार जनवरी के बीच साइंस सीटी स्थित एक पांच सितारा होटल में किया जायेगा. समिट में देश भर के चिकित्सकों के अलावा भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक भी हिस्सा लेंगे.
एएपीअाइ का मुख्य उदेश्य पश्चिम बंगाल सह देश के जूनियर डॉक्टरों को विशेष रूप से प्रशिक्षण देना है. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष डॉ गौतम समतदार ने दी. वह बुधवार को महानगर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी के तहत पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देना भी है.
उन्होंने पश्चिम बंगाल में कार्यरत सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की कार्य पद्धति पर सवाल खड़े किया. राज्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य सचिव ने डॉ समतदार के उपरोक्त बयान का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के नेतृत्व में चिकित्सकीय परिसेवा में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. वर्तमान राज्य सरकार कुछ जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर भी कार्य कर रही है. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पतालों में फेयर प्राइस मेडिसीन शॉप चालू की है. जहां 70 से 80 फिसद की छूट पर दवा उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version