मोदी इस्तीफा दें, आडवाणी, जेटली या राजनाथ की अगुवाई में बने ‘केंद्र सरकार”: ममता

कोलकाता : नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र के साथ तीखी जुबानी जंग में उलझी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली या गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक ‘‘राष्ट्रीय सरकार’ बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:06 PM

कोलकाता : नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र के साथ तीखी जुबानी जंग में उलझी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली या गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक ‘‘राष्ट्रीय सरकार’ बनाने की वकालत की. नोटबंदी और चिटफंड घोटाले के सिलसिले में अपनी पार्टी के सांसदों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुकी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने ‘‘देश को नरेंद्र मोदी से बचाने की खातिर’ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से दखल देने की मांग की.

ममता ने कहा, ‘‘सभी विपक्षी पार्टियों को अपने मतभेद भुलाकर देश बचाने के लिए साथ आना चाहिए.’ प्रधानमंत्री पद के लिए आडवाणी, जेटली और राजनाथ के नाम सुझाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वक्त आ चुका है कि राष्ट्रपति दखल दें और देश को बचाएं. वह (मोदी) देश की अगुवाई नहीं कर सकते. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. राष्ट्रीय सरकार बननी चाहिए.’ ममता ने प्रणव के कल के उस बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से देश में अस्थायी मंदी आ सकती है.

ममता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने इस तरह बदले की भावना से काम करने वाली सरकार केंद्र में पहले नहीं देखी. वे योजना आयोग एवं अन्य जैसी वर्षों पुरानी संस्थाएं खत्म कर रहे हैं. वे सरकार की रीढ तोड रहे हैं.” मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नोटबंदी के बाद पश्चिम बंगाल को 5,500 करोड रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि उसने विपक्षी पार्टियों पर ‘‘आतंक का मोर्चा खोल दिया है.” ममता ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि जब वह भाजपा शासित झारखंड के दौरे पर जाएंगी तो वे ‘‘मुझे छूकर दिखाएं.” तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘‘मेरे दो मंत्री और पार्टी के नेता झारखंड जाएंगे और उन आदिवासियों से मिलेंगे जिनकी जमीनें राज्य सरकार ने जबरन ले ली हैं. जब वे वापस आएंगे और मुझे रिपोर्ट देंगे तो मैं खुद झारखंड जाउंगी.

उन्होंने (भाजपा नेताओं ने) कहा है कि यदि मैं भाजपा शासित राज्य में जाउंगी तो वे मुझे पीटेंगे. मैं देखना चाहती हूं कि वे मुझे छू भी सकते हैं कि नहीं.” ममता ने ये कडी टिप्पणियां तब की हैं जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस को हाल ही में धमकी दी थी कि वह ‘‘अपने तौर-तरीके सुधारे या फिर नतीजे भुगते.” लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय की एक चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद भाजपा के दफ्तरों और पार्टी नेताओं पर हमलों के बाद विजयवर्गीय ने यह टिप्पणी की थी

Next Article

Exit mobile version