मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड में सिंचाई विभाग अव्वल
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के मंत्रियों को उनके विभाग में हुए कार्यों के अनुसार रैंक प्रदान किया. इसमें सिंचाई विभाग प्रथम स्थान पर रहा और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभागीय मंत्री राजीव बनर्जी को धन्यवाद देते हुए ऐसे ही कार्य करते रहने का निर्देश दिया. द्वितीय स्थान पर […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्य के मंत्रियों को उनके विभाग में हुए कार्यों के अनुसार रैंक प्रदान किया. इसमें सिंचाई विभाग प्रथम स्थान पर रहा और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभागीय मंत्री राजीव बनर्जी को धन्यवाद देते हुए ऐसे ही कार्य करते रहने का निर्देश दिया.
द्वितीय स्थान पर सुब्रत मुखर्जी के अधीनस्थ पंचायत विभाग व तीसरे स्थान पर मंत्री सौमेन महापात्र के अधीनस्थ जल संसाधन विकास विभाग रहा. चौथे स्थान पर मंत्री शांतिराम महतो का पश्चिमांचल विकास विभाग, पांचवें स्थान पर मंत्री अरूप विश्वास का खेल व युवा कल्याण विभाग, छठे स्थान पर मंत्री फिरहाद हकीम का शहरी विकास व नगरपालिका विभाग व सांतवें स्थान पर मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का खाद्य आपूर्ति विभाग रहा. हालांकि बैठक के दाैरान मुख्यमंत्री ने कई विभागों के कार्यों को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की. आबकारी विभाग के मंत्री अमित मित्रा को मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं.
इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही उन्होंने निगरानी बढ़ाने का भी निर्देश दिया. शिशु व महिला विकास और समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा को मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी कई शिशु विकास केंद्र क्यों खुले आसमान के नीचे चल रहे हैं, जल्द से जल्द स्थायी केंद्र बनाने होंगे. कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु के प्रति किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने असंतोष प्रकट किया और अधिक से अधिक किसानों को क्रेडिट कार्ड देने की बात कही. तकनीकी विभाग की मंत्री असीमा पात्र को मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विभाग में कार्य सही प्रकार से नहीं हो रहे हैं. उपभोक्ता विभाग के सचिव से मुख्यमंत्री ने उनके विभाग द्वारा विज्ञापन पर किये जा रहे खर्च के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी मंत्रियों व विभागीय सचिवों को फिजूल खर्च बंद करने का निर्देश दिया.