साफ करते समय रिवॉल्वर से चली गोली, एक जख्मी

कोलकाता: साफ सफाई करते समय एक कांस्टेबल के रिवाल्वर से फायरिंग हो जाने से अन्य एक कांस्टेबल घायल हो गया. आरोपी कांस्टेबल का नाम चंचल सरदार है. वह कमबैट फोर्स का कांस्टेबल है. जबकि जख्मी कांस्टेबल का नाम मोहम्मद एसके हुसैन जहां है. इस मामले में उसके दाहिने हाथ की ऊंगली में चोट लगी. तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 8:41 AM

कोलकाता: साफ सफाई करते समय एक कांस्टेबल के रिवाल्वर से फायरिंग हो जाने से अन्य एक कांस्टेबल घायल हो गया. आरोपी कांस्टेबल का नाम चंचल सरदार है. वह कमबैट फोर्स का कांस्टेबल है.

जबकि जख्मी कांस्टेबल का नाम मोहम्मद एसके हुसैन जहां है. इस मामले में उसके दाहिने हाथ की ऊंगली में चोट लगी. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के आर्म्स विभाग में कमबैट फोर्स के कुछ कांस्टेबल रिवाल्वर की सफाई कर रहे थे. अचानक रिवाल्वर का लॉक खुला होने के कारण लापरवाही से फायरिंग हो गयी. गोली पास में बैठे मोहम्मद एसके हुसैन जहां के हाथ में लग गयी. घटना की खबर तत्काल डीसी दफ्तर तक जा पहुंची.

जिसके बाद डीसी ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स विभाग के दायित्व में रहने वाले को अधिकारी को जांच का निर्देश दे दिया. इस घटना में लापरवाही बरतने की बात साबित होते ही आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version