19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने हंगामे में शामिल छात्र को हिरासत में लिया

कोलकाता: माध्यमिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड न मिलने पर सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के सामने जम कर हंगामा किया. दो-तीन वकीलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी. इस सिलसिले में एक छात्र को हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. काकीनाड़ा आदर्श हाई स्कूल के 410 […]

कोलकाता: माध्यमिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड न मिलने पर सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के सामने जम कर हंगामा किया. दो-तीन वकीलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी.

इस सिलसिले में एक छात्र को हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. काकीनाड़ा आदर्श हाई स्कूल के 410 विद्यार्थियों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें माध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिला है और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाये. लेकिन न्यायाधीश देवाशीष कर गुप्त की अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. अदालत के मुताबिक इसमें स्कूल प्रबंधन की ओर से गलती थी. अदालत इस संबंध में कुछ नहीं कर सकती. स्कूल की ओर से ही नियमों का पालन नहीं किया गया.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक स्कूल की ओर से बताया गया था कि उनके यहां माध्यमिक के लिए कुल 470 वैध छात्र हैं. उसके मुताबिक ही उन्हें रजिस्ट्रेशन भेजा गया था. हालांकि बाद में देखा गया कि कुल छात्रों की तादाद 883 है. लिहाजा 470 के नाम पर रजिस्ट्रेशन आने के बाद 413 छात्र बच गये थे. इनमें से तीन छात्रों ने पहले ही हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य की अदालत ने उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी. इसके बाद दो दिन पहले बाकी के 410 विद्यार्थियों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की. यह पाया गया कि स्कूल ने ही नियमों को तोड़ते हुए अतिरिक्त छात्रों का नामांकन किया गया था. याचिका खारिज हो जाने के बाद कुछ छात्रों ने न्यायाधीश के कक्ष में घुस कर हंगामा करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन पर काबू पा लिया और उन्हें वहां से हटा दिया. इसके बाद हाइकोर्ट के बाहर इन छात्रों का गुस्सा फूटा और वह हंगामा करने लगे. कुछ वकीलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गयी.

पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. इसके बाद सैकड़ों विद्यार्थी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास की ओर बढ़ने लगे. हालांकि पुलिस ने उन्हें हाजरा मोड़ के पास ही रोक लिया. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें