राज्य पुलिस सक्षम नहीं

हाइकोर्ट ने नारदा घूसकांड की जांच पर की तीखी टिप्पणी... कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे की खंडपीठ ने नारदा मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि इसकी जांच राज्य पुलिस के जरिये नहीं हो सकती. जो तथ्य अदालत के सामने आये हैं, उसकी जांच किये जाने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 3:19 AM

हाइकोर्ट ने नारदा घूसकांड की जांच पर की तीखी टिप्पणी

कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे की खंडपीठ ने नारदा मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि इसकी जांच राज्य पुलिस के जरिये नहीं हो सकती. जो तथ्य अदालत के सामने आये हैं, उसकी जांच किये जाने की जरूरत है. अब सवाल उठता है कि आखिर जांच कौन करेगा. अदालत का कहना था कि यदि वीडियो में दिखाये गये आरोपियों के खिलाफ जांच होती है, तो स्थानीय पुलिस काफी नहीं है. यह जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए.