कोलकाता : पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की अंतर्निहित मजबूती को गड़बड़ा दिया है और इससे वृद्धि दर दो प्रतिशत तक घट कर पांच प्रतिशत रह सकती है. एक चेंबर ऑफ कॉर्मस के सदस्यों के साथ बैठक में श्री अहलूवालिया ने कहा : देश में सात प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल करने की अंतनिर्हित मजबूती है, लेकिन नोटबंदी की वजह से यह गड़बड़ा गयी है, मेरा मानाना है कि इससे जीडीपी एक से दो प्रतिशत तक प्रभावित होगी. इस हिसाब से चालू वित्त वर्ष में यह 5 से 5.5 प्रतिशत रह सकती है
Advertisement
नोटबंदी से जीडीपी घट कर 5% रह सकती है : अहलूवालिया
कोलकाता : पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की अंतर्निहित मजबूती को गड़बड़ा दिया है और इससे वृद्धि दर दो प्रतिशत तक घट कर पांच प्रतिशत रह सकती है. एक चेंबर ऑफ कॉर्मस के सदस्यों के साथ बैठक में श्री अहलूवालिया ने कहा : […]
श्री अहलूवालिया ने कहा कि मौजूदा सरकार ने नोटबंदी से अल्पकालिक परेशानियों को स्वीकार करने के बावजूद इससे दीर्घकाल में होने वाले फायदे के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनायी. हालांकि, फिलहाल सरकार के लिए त्वरित चिंता इस बात की है कि देश को सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि की राह पर लाया जाये.
श्री अहलूवालिया ने कालेधन की समस्या का समाधान करने की दिशा में कदम उठाने को सही बताया, लेकिन कहा कि इसके साथ ही कर अनुपालन को बेहतर बनाने के लिए कर दरों को आकर्षक बनाया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि भू-संपत्ति कारोबार कालेधन का एक बड़ा स्थान है, लेकिन यह राज्य के विषय क्षेत्र में आता है. राजनीतिक चंदे में सुधार किया जाना भी काफी महत्वपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement