काशीपुर इलाके से तीन बीमा एज‍ेंट गिरफ्तार

बीमा व एफडी के लिए ग्राहकों से रुपये लेकर पकड़ा देते थे नकली सर्टिफिकेट खुलासा होने पर ग्राहक ने काशीपुर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत गिरफ्तार तीनों एजेंट से पुलिस कर रही पूछताछ कोलकाता : ग्राहकों के भोलेपन का फायदा उठाकर वाहनों का बीमा व एफडी के लिए उनसे रुपये लेकर उन्हें नकली सर्टिफिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 3:34 AM

बीमा व एफडी के लिए ग्राहकों से रुपये लेकर पकड़ा देते थे नकली सर्टिफिकेट

खुलासा होने पर ग्राहक ने काशीपुर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
गिरफ्तार तीनों एजेंट से पुलिस कर रही पूछताछ
कोलकाता : ग्राहकों के भोलेपन का फायदा उठाकर वाहनों का बीमा व एफडी के लिए उनसे रुपये लेकर उन्हें नकली सर्टिफिकेट पकड़ा देनेवाले तीन बीमा एजेंटों को काशीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय चक्रवर्ती (38), प्रवीर लाहा (37) और तनय मुखर्जी (40) हैं. इनके खिलाफ मोहम्मद मुस्तफा (50) नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में उन्होंने कहा कि एक बीमा एजेंट से उन्होंने 12 हजार 440 रुपये का वाहन बीमा करवाया था. इसका सर्टिफिकेट उनके एजेंट ने उन्हें दिया था. वह वाहन बीमा का क्लेम करने के लिए सर्टिफिकेट लेकर बीमा कंपनी के दफ्तर में गये. इस दौरान कंपनी ने सर्टिफिकेट की जांच करने पर पाया कि सर्टिफिकेट नकली है
और कंपनी ने इस नाम का कोई सर्टिफिकेट पहले जारी ही नहीं किया था. इस जानकारी के बाद उन्हें खाली हाथ वहां से लौटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने काशीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच करते हुए प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद नकली सर्टिफिकेट बनानेवाले दो और अारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तीनों ने अब तक कितने ग्राहकों को चूना लगाया है, इस संबंध में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version