ट्रेन से दो विधायकों का सामान चोरी
चोर ले उड़े बैग व कीमती मोबाइल रेलवे की सुरक्षा पर उठाया सवाल जीआरपी अधिकारियों को सुनायी खरी-खोटी कोलकाता से मालदा आ रहे थे कांग्रेस को दोनों विधायक एक अन्य कांग्रेसी विधायक भी थे उसी ट्रेन में सवार मालदा : सियालदह-मालदा अप गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डब्बे में यात्रा कर रहे दो विधायकों की […]
चोर ले उड़े बैग व कीमती मोबाइल
रेलवे की सुरक्षा पर उठाया सवाल
जीआरपी अधिकारियों को सुनायी खरी-खोटी
कोलकाता से मालदा आ रहे थे कांग्रेस को दोनों विधायक
एक अन्य कांग्रेसी विधायक भी थे उसी ट्रेन में सवार
मालदा : सियालदह-मालदा अप गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डब्बे में यात्रा कर रहे दो विधायकों की सामान चोरी हो गई है. शुक्रवार सुबह सात बजे गौड़ एक्सप्रेस ट्रेन के मालदा टाउन स्टेशन पहुंचते ही चांचल व रतुआ विधानसभा के दोनों कांग्रेसी विधायकों ने जीआरपी में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसी डब्बे में हरिश्चन्द्रपुर के एक और कांग्रेसी विधायक मुश्ताक आलम भी सफर कर रहे थे. हालांकि उनके सामान की चोरी नहीं हुई है. श्री हुसैन भी दोनों विधायकों के साथ जीआरपी कार्यालय पहुंचे और रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान खड़ा किया.
घटना की खबर मिलते ही सुबह ही तीनों विधायकों के समर्थक भारी संख्या में मालदा स्टेशन पहुंच गये. जीआरपी अधिकारी कृष्ण गोपाल दत्त का कहना है कि अभी इस बारे में वह कुछ भी नहीं बता पायेंगे. चोरी कहां हुई है, पहले यह पता करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि चांचल के विधायक को रामपुर हाट के निकट पता चला कि उनका मोबाइल गायब है. मालदा जीआरपी की ओर से साइतिया तथा रामपुरहाट जीआरपी को इस बात की जानकारी दे दी गयी है. चांचल के विधायक आशिफ महमूद ने बताया है कि एक कीमती मोबाइल फोन के साथ ही उनका बैग भी चोर ले गये हैं. बैग में कुछ कपड़े और कई सरकारी दस्तावेज थे. ट्रेन जब तड़के रामपुरहाट स्टेशन पहुंची, तब उन्होंने देखा कि बैग नहीं है. उन्होंने डब्बे में अपने बैग को खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. रतुआ के विधायक समर मुखर्जी ने बताया है कि उनका बैग भी चोर ले गये हैं. बैग में 17 हजार नगद रुपये के अलावा दो बैंकों के पासबुक रखे हुए थे. इसमें से एक पासबुक एसबीआइ साॅल्टलेक तथा दूसरा पासबुक विधानसभा एसबीआइ का है. इसके साथ ही वोटर कार्ड, विधानसभा परिचय पत्र, पैड, स्टाम्प आदि सहित कई दस्तावेजों की चोरी हो गयी. यह सभी कुछ बैग में रखा हुआ था. सुबह जब गौड़ बंग एक्सप्रेस मालदा टाउन स्टेशन पहुंची, तो बैग खोजने लगे. नहीं मिलने पर समझ में आ गया कि बैग की चोरी हो गयी है. जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौड़ बंग एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास की बोगी में चांचल के विधायक आसिफ महबूब थे. पास के ही एक अन्य बोगी में हरिश्चन्द्रपुर के विधायक मुश्ताक आलम यात्रा कर रहे थे. एसी सेकेंड क्लास की एक अन्य बोगी में 15 नंबर सीट पर रतुआ के विधायक समर मुखर्जी थे. इन तीनों विधायकों में से दो विधायकों ने सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इधर, चोरी की इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवालिया निशान लगा दिया है. इंगलिश बाजार नगरपालिका के काउंसिलर तथा रेलवे यूजर्स कंस्लटेटिव कमेटी के जिला कन्वेनर नरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा है कि ट्रेनों में सुरक्षा बोलकर कुछ भी नहीं है. अब तक तो सिर्फ आम लोगों के सामानों की चोरी हो रही थी. अब तक विधायक भी चोरों के शिकार हो रहे हैं. एसी डब्बे में पुलिस की पहरेदारी हमेशा रहने की बात है, लेकिन पुलिस को पहरेदारी करते देखा नहीं जाता. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के लिए वह लोग संगठन की ओर से एक ज्ञापन देंगे.
जीआरपी ने शुरू की जांच
विधायकों के सामान चोरी हो जाने की घटना से जीआरपी में खलबली मच गयी है. शिकायत दर्ज होने के बाद ही रेलवे पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. जीआरपी की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार को गौड़ एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से मालदा स्टेशन पहुंची. ट्रेन के आने का समय सुबह 6.10 मिनट है. यह ट्रेन एक घंटे लेट 7.10 बजे पहुंची.
कुहासे की वजह से ट्रेन के आने में देरी हुई है. उसके बाद दोनों विधायकों ने चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. जांच शुरू कर दी गयी है.
अप गौड़बंग एक्सप्रेस की घटना