अधीर की पदयात्रा जारी
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के नेतृत्व में 100 किलोमीटर लंबी पदयात्रा चल रही है. पांच जनवरी से शुरू हुई यह पदयात्रा सोमवार शाम चार बजे तक जारी रहेगी. मुर्शिदाबाद के गोबरानाला भानंडारदह खाल की सफाई की मांग पर यह पदयात्रा निकाली गयी है. भगवानगोला से नवदा तक पदयात्रा चल रही है. इसमें […]
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के नेतृत्व में 100 किलोमीटर लंबी पदयात्रा चल रही है. पांच जनवरी से शुरू हुई यह पदयात्रा सोमवार शाम चार बजे तक जारी रहेगी. मुर्शिदाबाद के गोबरानाला भानंडारदह खाल की सफाई की मांग पर यह पदयात्रा निकाली गयी है. भगवानगोला से नवदा तक पदयात्रा चल रही है. इसमें प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल हैं.