15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मैं नहीं हम’ संस्था का अनोखा प्रयास

सराहनीय. विभिन्न अस्पतालों के सेवा साथियों का किया सम्मान कोलकाता : ‘मैं नहीं हम’ संस्था ने इस वर्ष भी बड़ाबाजार के विभिन्न अस्पतालों के 500 सेवा साथियों खास कर नर्स, आया दीदी, वार्ड ब्वॉय, स्वीपर भाइयों को सामूहिक सम्मान किया. सभी सेवा साथियों ने इस संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि […]

सराहनीय. विभिन्न अस्पतालों के सेवा साथियों का किया सम्मान
कोलकाता : ‘मैं नहीं हम’ संस्था ने इस वर्ष भी बड़ाबाजार के विभिन्न अस्पतालों के 500 सेवा साथियों खास कर नर्स, आया दीदी, वार्ड ब्वॉय, स्वीपर भाइयों को सामूहिक सम्मान किया. सभी सेवा साथियों ने इस संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये ऐसी पहली संस्था है, जिसने हमारे कार्य की सराहना करते हुए हमें सम्मान देकर नवाजा और इज़्ज़त अफ़ज़ाई की.
150 लोगों ने रक्तदान किया. 60 लोगों ने नि:शुल्क नेत्र परीक्षण का लाभ उठाया. संस्था सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने कहा : संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति या वर्ग का सम्मान करते हुए उनके समाज और देश में महत्वपूर्ण योगदान को जनता के बीच पहुंचाना भी है और इस आयोजन में सेवा साथियों के सम्मान के लिये ममतामयी मदर टेरेसा को हमने थीम बनाया. उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने अनोखे पहल की सराहना करते हुए भरपूर प्रसंशा की. गणमान्य अतिथियों में उपस्थित थे- सोमेन मित्रा, देब प्रसाद राय, ओम प्रकाश मिश्रा, प्रह्लाद राय गोयनका, प्रभात खबर कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्र, पार्षद विजय उपाध्याय, मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा, अमिताभ चक्रवर्ती, शैलेश राय,
लक्षमीकांत तिवारी, कामाख्या नारायण सिंह, राजेश सिन्हा, बादल भट्टाचार्य, कृष्णा देबनाथ, पूर्णो घोष, शुभ्रा दत्ता, प्रदीप मजूमदार, रोहन मित्रा, गोविंद राम अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, राजन पाण्डेय, अली हसन, सुरेश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सुनील हर्ष, अनिल खरवार, सुमन पॉल, ओम प्रकाश जायसवाल, सचिन त्रिपाठी, पप्पू तिवारी, समीर आलम, तारक पाल, संजय उपाध्याय, अज़ीज़ अंसारी, डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी, डॉ गिरिधर राय, रजनी सिंह, सुनील सिंह, बख्तावर मल जोशी, जगत सिंह बैद, राजीव जायसवाल, देवाशीष पाइन, किशन मिमानी, राजेंद्र राय, अख्तर हुसैन राई, ज़करिया खान, औरंगज़ेब खान, प्रभात तिवारी, चंद्रशेखर भासोटिया, बिजय बहादुर सिंह, मोहन पाण्डेय, अमित सिन्हा, मोहन प्रसाद शुक्ला, शक्ति प्रताप सिंह, प्रदीप शर्मा, सुरेश सोनी, अनिल पांडेय, बिपिन राय, बृजेश झा, रवि ओझा, राज कुमार कुंवर, अरुण राणा, सुमन राय चौधरी, पांच कौरी सिंह, चंद्रेश्वर यादव, केदार नाथ गुप्ता, चन्द्रमा राय, केशव तिवारी, डॉ एके सिंह, डॉ केके राय, डॉ कमलेश जैन, भरत शाह, बिजय बंसल, पूनम बंसल, अशोक गुप्ता, बिनोद मिश्रा, अनूप सिंह, अनूप त्रिपाठी, प्रमोद राय, प्रमोद तिवारी, अंजनी दुबे, तारकेश्वर झा, सुशील सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय इत्यादि सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें