Advertisement
तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटीं संस्थाएं
गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए बाबूघाट स्थित आउट्राम घाट संवरने लगा है. धीरे-धीरे संत महात्मा और नागा साधुओं का जमावड़ा शुरू होने लगा है. नागा बाबा अपनी धूनी में मस्त हैं और उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है. ये साधु देश के विभिन्न इलाकों से पहुंचे हैं. ये साधुओं को […]
गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए बाबूघाट स्थित आउट्राम घाट संवरने लगा है. धीरे-धीरे संत महात्मा और नागा साधुओं का जमावड़ा शुरू होने लगा है. नागा बाबा अपनी धूनी में मस्त हैं और उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है. ये साधु देश के विभिन्न इलाकों से पहुंचे हैं. ये साधुओं को तरह-तरह के करतब करने में माहिर हैं. इसी बीच अधिकतर सामाजिक संस्थाओं के शिविर भी धीरे-धीरे तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं. रविवार को कई शिविरों का उदघाटन हुआ.
17 जनवरी तक चलेगा गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर
कोलकाता : गंगासागर जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अखिल भारतीय गोस्वामी सभा की ओर से लगाये गये गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर का उदघाटन रविवार को किया गया. शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क चाय, अल्पाहार, भोजन के अलावा दवा तथा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है़ यह शिविर 17 जनवरी तक चितपुर के कोलकाता स्टेशन परिसर में चलेगा. उदघाटन समारोह के विशेष अतिथि प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्र ने इस मौके पर कहा कि जो व्यक्ति अपनी आय का दशांश पुण्य कर्मों पर खर्च नहीं करता, उसे अपने जीवन के सुकर्मों का कभी फल नहीं मिलता. इसलिए सभी को अपनी आय का दशांश दान, धर्म व गरीबों की मदद में खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गंगासागर जानेवाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर कुछ चुनिंदा संस्थाओं में अखिल भारतीय गोस्वामी सभा भी शामिल है. इस प्रकार का सेवा कार्य निरंतर जारी रहना चाहिए. इस कार्य में युवा पीढ़ी को जोड़ने का प्रयास करना जरूरी है़
समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय गोस्वामी सभा के संयोजक त्रिभुवन पुरी, चेरयमैन रामनिवास गिरि, वाइस चेयरमैन सुबोध पुरी, अध्यक्ष भगवती चरण भारती, उपाध्यक्ष चितरंजन गिरि, कर्पूरानंद गिरि, महासचिव धर्मनाथ भारती, कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक भारती, सचिव उमाकांत गिरि, सुनील गिरि, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भारती, राजेश गिरि, विजय नंदन गिरि एवं संतोष गिरि को फुलों का गुलदस्ता व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
समारोह को सफल बनाने में शशि गिरि, विद्यापति गिरि, उमांशकर भारती, सुरेश कुमार पर्वत, सुधीर गिरि, अरुण पर्वत संधु गोस्वामी आदि सक्रिय रहे. गोस्वामी सभा ने लगभग 80 हजार लोगों को गंगासागर मेला ले जाने और लाने के साथ खान-पान की व्यवस्था का लक्ष्य रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement