भाजपा सांसद की बैठक में मंत्री का जाने से इनकार
कोलकाता. भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबूल सुप्रियो ने आसनसोल स्थित ईएसआइ हॉस्पिटल की सेवाओं का विस्तार करने के लिए एक बैठक बुलायी थी. इसमें शामिल होने के लिए राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक सहित अन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन राज्य मंत्री ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया है. […]
कोलकाता. भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबूल सुप्रियो ने आसनसोल स्थित ईएसआइ हॉस्पिटल की सेवाओं का विस्तार करने के लिए एक बैठक बुलायी थी. इसमें शामिल होने के लिए राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक सहित अन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन राज्य मंत्री ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया है.
साथ ही राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि भी नहीं जायेगा. ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए भाजपा सांसद बाबूल सुप्रियो ने कहा कि ईएसआइ हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार के लिए उन्होंने स्वयं पहल करते हुए 40 करोड़ की मंजूरी दिलायी है. यहां बेडों की संख्या को 100 से बढ़ा कर 150 करने का फैसला लिया गया है.
आसनसोल मेयर द्वारा सांसद मेला की अनुमति नहीं दिये जाने पर बाबूल सुप्रियो ने कटाक्ष किया. कहा कि सांसद मेला के खिलाफ सार्वजनिक रूप से इतनी बयानबाजी देने के बाद अनुमति नहीं देने के संबंध में जारी की चिट्ठी का क्या मतलब है मेयर साहब. आपने तो पहले ही सांसद मेला को अवैध करार दे दिया है.