साइबर क्राइम गिराेह सक्रिय

कोलकाता : आप यदि एटीएम का इस्तेमाल करते हों तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आपके एटीएम से नगदी गायब हो सकती है. चौंकनेवाली बात नहीं है. इन दिनों राज्य में साइबर क्राइम गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह में शामिल लोग पहले ग्राहकों के पास बैंक अधिकारी बन कर फोन करते हैं फिर उनसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 2:13 AM
कोलकाता : आप यदि एटीएम का इस्तेमाल करते हों तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आपके एटीएम से नगदी गायब हो सकती है. चौंकनेवाली बात नहीं है. इन दिनों राज्य में साइबर क्राइम गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह में शामिल लोग पहले ग्राहकों के पास बैंक अधिकारी बन कर फोन करते हैं फिर उनसे सारी जानकारी हासिल करने के बाद उन्हें अपना शिकार बनाते हैं. इस प्रकार एटीएम ग्राहकों की ठगी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं.
आरबीआइ का अधिकारी बता कर करते हैं ठगी
नोटबंदी के बाद साइबर क्राइम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. नोटबंदी के बाद एक ओर जहां लोग एटीएम कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो दूसरी ओर भोले-बाले ग्राहकों बैंक अधिकारी बता कर उन्हें ठगा जा रहा है. जिन एटीएम धारकों को साइबर क्राइम गिरोह के बारे में जानकारी नहीं होती है वे आसानी से ठगी के शिकार हो जाते हैं.

इन दिनों गिरोह में शामिल लोगों ने एटीएम ग्राहकों को ठगने का तरीका बदल दिया है. केष्टोपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके पास एक मोइबल नंबर से कॉल आया. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने अपने आप को आइबीआइ का मैनेजर बताया. फिर उससे कहा गया कि आप एटीएम ग्राहक हो. ग्राहक ने जब हां कहा तो कॉल करनेवाले फर्जी मैनेजर ने कहा कि आपका एटीएम ब्लॉक कर दिया गया है. जब पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि ऐसा क्यों किया गया तो कॉल करनेवाले ने कहा कि अापने एटीएम से 24 दिसंबर 2016 से पहले एक लाख रुपये का भुगतान किया है. यदि आप इसे चालू रखना चाहते हैं तो आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर व पासवर्ड बतायें, मैं यहां से चालू करा देता हूं. यह सुनने के बाद पीड़ित व्यक्ति समझ गया और फोन रख दिया. हालांकि दोनों के बीच काफी देर तक कहा-सुनी भी हुई.

बैंक में जाकर की शिकायत
पीड़ित व्यक्ति ने बैंक में जाकर अधिकारियों को पूरी घटना के बारे में बताया. बैंक अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जिस नंबर से पीड़ित के पास कॉल आयी थी, उस नंबर की जांच की गयी. जांच में मालूम चला है कि जिस नंबर से फोन किया गया वह नंबर जाली बैंक के नाम पर रजिस्टर है. नंबर तो पश्चिम बंगाल का है, लेकिन लोकेशन बिहार का निकल रहा है. बैंक अधिकारियों ने एटीएम ग्राहकों को सावधान रहने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version