गांगुली को मिली जान से मारने की धमकी

कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को जान से मार देने की धमकी मिली है. उनसे मिदनापुर में 19 जनवरी को विद्यासागर विश्वविद्यालय की अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने के लिए कहा गया है. मिदनापुर के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 2:14 AM
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को जान से मार देने की धमकी मिली है. उनसे मिदनापुर में 19 जनवरी को विद्यासागर विश्वविद्यालय की अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने के लिए कहा गया है. मिदनापुर के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जेड आलम नाम के किसी व्यक्ति ने गांगुली की मां निरुपा के नाम पत्र लिख कर इस दिग्गज क्रिकेटर को इस कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा है.

गांगुली को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया है. पत्र में लिखा गया है, ‘‘आपके बेटे को चेतावनी दी जाती है कि वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लें.

यदि उसने यहां आने का दुस्साहस किया, तो आप फिर उसका चेहरा नहीं देख पाओगी. सौरभ गांगुली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गत सात जनवरी को चिट्ठी मिली थी, जिसमें यह धमकी दी गयी थी. इसमें कहा गया था कि 19 जनवरी को पश्चिम मेदिनीपुर के विद्यासागर यूनिवर्सिटी में होने वाले खेल के कार्यक्रम में वह शामिल होंगे तो वह वापस नहीं लौट पायेंगे. सौरभ ने बताया कि इस धमकी की जानकारी उन्होंने कोलकाता पुलिस के आयुक्त को दी है. इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजकों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. सौरभ ने अभी तक तय नहीं किया है कि वह 19 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं.

Next Article

Exit mobile version