होटल रूम में मिला महिला का शव
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट के नजदीक एक होटल में सोमवार तड़के एक महिला का शव मिलने से तनाव फैल गया. यह घटना दमदम थाना अंतर्गत दो नंबर एयरपोर्ट गेट से सलंग्न स्वागतम इंटरनेशनल होटल की है. मृत महिला का नाम दुर्गा भट्टाचार्य (36) है. वह तारकेश्वर की रहनेवाली थी. वह रविवार शाम दो पुरुष साथियों के […]
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट के नजदीक एक होटल में सोमवार तड़के एक महिला का शव मिलने से तनाव फैल गया. यह घटना दमदम थाना अंतर्गत दो नंबर एयरपोर्ट गेट से सलंग्न स्वागतम इंटरनेशनल होटल की है. मृत महिला का नाम दुर्गा भट्टाचार्य (36) है. वह तारकेश्वर की रहनेवाली थी. वह रविवार शाम दो पुरुष साथियों के साथ होटल में आयी थी. होटल के रजिस्टर में पति-पत्नी का परिचय देकर उन्होंने रूम बुक कराया था. सोमवार सुबह केयरटेकर के काफी बुलाने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. धक्का देने पर रूम का दरवाजा अपने आप खुल गया. बिस्तर पर दुर्गा का शव पड़ा हुआ था.
उसके दोनों पुरुष साथी गायब थे. होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना दमदम थाना को दी. दमदम थाना की पुलिस ने सोमवार सुबह 10 बजे होटल के रूम से उक्त महिला का शव बरामद किया. पुलिस हाेटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है.
होटल में ठहरनेवाले लोगों का नाम होटल के रजिस्टर में अलग-अलग नहीं दर्ज करने के लिए पुलिस होटल मालिक और होटल मैनेजर से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद होटल के अन्य लोगों को बाहर निकाल कर होटल को सील कर दिया गया. दमदम थाना की पुलिस ने होटल में महिला की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने तकिया से मुंह दबा कर महिला की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस उसके पुरुष साथ की पहचान करने में पुलिस लगी है.