तापस पर भाजपा नेता का विवादित बयान
कोलकाता. नोटबंदी और रोजवैली चिटफंड घोटाला को लेकर बंगाल की राजनीति में उथल-पुथल मची है. राज्य में तृणमूल के साथ जारी राजनीतिक जंग के बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने एक सभा में कहा कि अब सीबीआइ अपनी कस्टडी में तापस पाल का बलात्कार कर रही है. बता दें कि रोजवैली चिटफंड घोटाले […]
कोलकाता. नोटबंदी और रोजवैली चिटफंड घोटाला को लेकर बंगाल की राजनीति में उथल-पुथल मची है. राज्य में तृणमूल के साथ जारी राजनीतिक जंग के बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने एक सभा में कहा कि अब सीबीआइ अपनी कस्टडी में तापस पाल का बलात्कार कर रही है.
बता दें कि रोजवैली चिटफंड घोटाले में तृणमूल सांसद तापस पाल को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है. राहुल सिन्हा ने तापस पाल के एक पूर्व बयान का संदर्भ दिया, जिसमें तृणमूल सांसद ने कहा था कि वह अपनी पार्टी के लड़कों को लेफ्ट कार्यकर्ताओं के परिवार का बलात्कार करने के लिए उनके घर भेजेंगे. तापस की गिरफ्तारी के बाद से तृणमूल पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ उग्र है. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना भी बनाया है.