सप्ताह के अंत से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

कोलकाता: ठंड से पूरा उत्तर भारत ठंड ठिठुर रहा है. कश्मीर एवं शिमला में लगातार बर्फबारी हो रही है, पर पश्चिम बंगाल से अब तक ठिठुरन महसूस नहीं हुई. जनवरी का दूसरा सप्ताह शुरू गया पर ठंड का कहीं अता-पता नहीं है. लेकिन अब लगता है कि स्थिति बदलने वाली है. मौसम विशेषज्ञों का मानना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 1:03 AM
कोलकाता: ठंड से पूरा उत्तर भारत ठंड ठिठुर रहा है. कश्मीर एवं शिमला में लगातार बर्फबारी हो रही है, पर पश्चिम बंगाल से अब तक ठिठुरन महसूस नहीं हुई. जनवरी का दूसरा सप्ताह शुरू गया पर ठंड का कहीं अता-पता नहीं है. लेकिन अब लगता है कि स्थिति बदलने वाली है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह के अंत से महानगर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

शहर का तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है. मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश ने ठंड के आगमन का रास्ता साफ कर दिया है. मंगलवार को वर्दवान, वीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में बारिश हुई. इस कारण तापमान में गिरावट आने लगी है.

अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से पारा गिरने लगेगा. जल्द ही जम कर ठंड पड़ेगी. सप्ताह के अंत तक शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ जायेगा. उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में पहले से ही ठंड पड़ रही है. दार्जिलिंग में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version