भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को पुलिस का नोटिस
कोलकाता: तृणमूल विधायक द्वारा अलीपुर थाने में भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ अपशब्द कहने की शिकायत दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच करते हुए अलीपुर थाने की तरफ से बाबुल सुप्रियो को नोटिस भेजा गया है. नोटिस में 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीब उन्हें अलीपुर थाने में जांच के […]
कोलकाता: तृणमूल विधायक द्वारा अलीपुर थाने में भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ अपशब्द कहने की शिकायत दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच करते हुए अलीपुर थाने की तरफ से बाबुल सुप्रियो को नोटिस भेजा गया है. नोटिस में 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीब उन्हें अलीपुर थाने में जांच के सिलसिले में आने को कहा गया है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) अतिरिक्त प्रभार (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि इस मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें नोटिस भेजा गया है. दोपहर 12 बजे उन्हें थाने में आने को कहा गया है. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ायेगी.
वहीं, इस नोटिस के संबंध में भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने बताया कि 12 जनवरी को दिनभर की उनकी कार्यसूची पहले से ही तैयार है. लिहाजा वह उस दिन पुलिस के बुलावे पर थाने में नहीं जा सकेंगे. इसके बाद फ्री होने पर वह पुलिस से इस बारे में संपर्क करेंगे. वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्हें बाबुल सुप्रियो की तरफ से उस दिन नहीं आने के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर वह आगे की रणनीति तैयार करेंगे.