जयपुरिया कॉलेज के 16 छात्र-छात्राओं के खिलाफ एफआइआर
कोलकाता: जयपुरिया कॉलेज के 16 छात्र-छात्राओं पर फरजी जाति प्रमाणपत्र पर कॉलेज में दाखिला लेने का मामला सामने आया है. इस खुलासे के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में कॉलेज की तरफ से अशोक मुखोपाध्याय ने कहा है कि वर्ष 2014 […]
कोलकाता: जयपुरिया कॉलेज के 16 छात्र-छात्राओं पर फरजी जाति प्रमाणपत्र पर कॉलेज में दाखिला लेने का मामला सामने आया है. इस खुलासे के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में कॉलेज की तरफ से अशोक मुखोपाध्याय ने कहा है कि वर्ष 2014 में 16 छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाणपत्र जांच के दौरान फरजी निकला. फरजी जाति प्रमाणपत्र दिखा कर इन लोगों ने कम प्रतिशत व अन्य छूट के साथ कॉलेज में दाखिला लिया है.
इस तरह सच्चाई छिपा कर अंधेरे में रख कर अप्रत्यक्ष रूप से उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है. फरजी जाति प्रमाणपत्र के जरिये वे कॉलेज की तरफ से मिलनेवाली छूट का लाभ भी ले रहे थे. उन्होंने पुलिस से इन छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्रों को अपने से जांच करने और दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
श्यामपुकुर थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपी छात्र-छात्राओं से पूछताछ करने के अलावा उनके जाति प्रमाणपत्र समेत अन्य कागजात की जांच कर रही है. फरजी पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.