7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के कारण हुई मौत के लिए मोदी जिम्मेवार

कोलकाता : मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ अपनी लड़ाई में जहां एक आेर जनसभाआें के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रही हैं, वहीं प्रधानमंत्री पर आक्रमण करने के लिए वह सोशल मीडिया का भी जम कर इस्तेमाल कर रही हैं. मंगलवार को एक बार फिर ट्वीटर […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ अपनी लड़ाई में जहां एक आेर जनसभाआें के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रही हैं, वहीं प्रधानमंत्री पर आक्रमण करने के लिए वह सोशल मीडिया का भी जम कर इस्तेमाल कर रही हैं. मंगलवार को एक बार फिर ट्वीटर द्वारा उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें नोटबंदी की वजह से हुई 120 से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी बाबू आप पूरी तरह से घमंडी हो. आप नोटबंदी से पीड़ित 120 से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार हो. प्रधानमंत्री पर लगाये गये आरोप के सबूत के रूप में ममता बनर्जी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक सूची भी डाली है, जिसमें उन 120 लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी नोटबंदी के कारण विभिन्न राज्यों में मौत हुई है. इस तालिका के अनुसार नोटबंदी से सबसे अधिक 32 मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं, जबकि नोटबंदी ने पश्चिम बंगाल में 13 लोगों की जान ली है.
कहां कितने लोगों की मौत : ममता बनर्जी द्वारा दी गयी सूची के अनुसार नोटबंदी से आंध्र प्रदेश में छह, असम में दो, बिहार में पांच, चंडीगढ़ में एक, छत्तीसगढ़ में एक, दिल्ली में चार, गुजरात में पांच, हरियाणा में तीन, जम्मू व कश्मीर में एक, झारखंड में चार, कर्नाटक में दो, केरल में चार, मध्य प्रदेश में सात, महाराष्ट्र में 11, मणिपुर में एक, आेड़िशा में एक, पंजाब में छह, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में दो, तेलंगाना में चार, उत्तर प्रदेश में 32 आैर पश्चिम बंगाल में 13 मौत हुई है. गौरतलब है कि नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार से देश भर में तीन दिवसीय आंदोलन आरंभ किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें