तृणमूल कार्यालय में बमबाजी और गोलीबारी, 2 की मौत, पार्टी कार्यालय सील

खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आज दोपहर लगभग 3 बजे नकाबपोशों ने अचानकर हमला कर दिया. हमलावरों ने कार्यलाय के अंदर औऱ बाहर दोनों जगह बम फेंके और गोलियां चलायीं. इस हमले में टीएमसी के पांच कार्यकर्ता घायल हो गये, जिनमें दो की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:57 PM

खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आज दोपहर लगभग 3 बजे नकाबपोशों ने अचानकर हमला कर दिया. हमलावरों ने कार्यलाय के अंदर औऱ बाहर दोनों जगह बम फेंके और गोलियां चलायीं. इस हमले में टीएमसी के पांच कार्यकर्ता घायल हो गये, जिनमें दो की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर कार से आये थे. आते ही उन्होंने पहले बम फेंका. फिर गोलीबारी शुरू कर दी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, हमलावर फरार हो गये. हमले मेंश्रीनू नायडू, धर्मा, एन गोविंद राव, श्रीनू और बी गोविंद राव घायल हो गये. श्रीनू नायडू और धर्मा को रेलवे मुख्य अस्पताल में भरती कराया गया, जबकि अन्य तीन को खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. श्रीनू नायडू और धर्मा की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें डॉक्टरों की सलह पर कोलकाता ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गौरतलब है कि श्रीनू नायडू रेल कर्मी भी था और उसका संबंध अपराध जगत से भी माना जाता है. यह पहली बार नहीं है, जब उसे मारने की कोशिश की गयी. इससे पहले भी उस पर जानलेवा हमले हुए थे. नायडू की पत्नी तृममूल की पार्षद हैं. चर्चा यह भी है कि तृणमूल के आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की पड़ताल कररहा है.

Next Article

Exit mobile version