तृणमूल पार्षद के कार्यालय में मारे गये दो लोग हत्या, बमबाजी से थर्राया खड़गपुर
खड़गपुर: पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत वार्ड 18 की पार्षद व तृणमूल कांग्रेस की नेता ए पूजा नायडू के पति ए श्रीनिवास राव उर्फ श्रीनू नायडू और उसके चार साथियों पर बुधवार को दिनदहाड़े अपराह्न 2.40 बजे के करीब पांच नकाबपोशों ने हमला बोल दिया. बमबाजी और अंधाधुंध गोलीबारी में पार्षद पति […]
इन दोनों को कोलकाता इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में इनकी मौत हो गयी. तृणमूल कार्यालय में बैठे और तीन लोगों में श्री श्रीनू को तीन, एन गोविंद को दो व बी गोविंद राव को एक गोली लगी है. घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भरती किया गया है, जहां इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि श्रीनू नायडू रेल कर्मी था. उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है.
श्रीनू नायडू पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. नायडू की पत्नी तृणमूल की पार्षद होने के कारण उसका शहर के राजनीतिक माहौल में अच्छा खासा सिक्का जमा हुआ था. शहर में चर्चा है कि तृणमूल की आपसी गुटबाजी भी इस हमले का कारण हो सकती है. दूसरी अोर, शहर की पुलिस इस घटना के बारे में कुछ भी कहने, सुनने से इनकार कर रही है. वहीं शहरवासी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं कि शहर में अपराध और अपराधी बढ़ रहे हैं. शहरवासी असुरक्षित हैं और पुलिस हेलमेट चेकिंग में व्यस्त रहती है.