10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में जल्द चलेगा रोपवे ट्रैफिक से मिलेगी निजात

कोलकाता. महानगर में ट्रैफिक जाम काेई नयी बात नहीं है. रोजाना हजारों लोग इस समस्या का सामना करते हैं, लेकिन आनेवाले दिनों में शायद ट्रैफिक जाम एक सपना बन जाये. लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए महानगर में रोपवे चलाने की योजना बनायी जा रही है, जिसकी शुरुआत आइटी नगरी न्यू टाउन […]

कोलकाता. महानगर में ट्रैफिक जाम काेई नयी बात नहीं है. रोजाना हजारों लोग इस समस्या का सामना करते हैं, लेकिन आनेवाले दिनों में शायद ट्रैफिक जाम एक सपना बन जाये. लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए महानगर में रोपवे चलाने की योजना बनायी जा रही है, जिसकी शुरुआत आइटी नगरी न्यू टाउन से होगी. न्यू टाउन में शाम के वक्त एक जगह से दूसरी जगह जाने में विशेष दिक्कत होती है.

न्यू टाउन के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हिडको फ्री शटल गाड़ी चलायेगा. कुछ दिनों के अंदर ही एक्शन एरिया एक व तीन के बीच यह गाड़ी चलायी जायेगी. इसके साथ ही पर्सनलाइज्ड अर्बन ट्रांसपोर्ट पर भी हिडको जोर दे रहा है. इस परियोजना के तहत रोपवे की तर्ज पर एक नयी परिवहन व्यवस्था चालू की जायेगी. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर स्टेशन बनाये जायेंगे. फलस्वरूप लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए किराया भी कम रखने की योजना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बीच हिडको पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है. इस दौरान तीन अंतरराष्ट्रीय संस्था ने इस परियोजना के बारे में हिडको से बातचीत की है. पायलट प्रोजेक्ट के लिए एक संस्था को न्यू टाउन एक्शन एरिया एक में एक किलोमीटर जमीन भी दे दी गयी है. पायलट प्रोजेक्ट का परिणाम सामने आने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें