नये कोड से कॉरपोरेट संबंधी धांधली को रोकना संभव नहीं : साहू

कोलकाता. इंसॉलवेंसी एंड बैंककरप्ट्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ मधुसूदन साहू ने गुरुवार को मर्चेंट चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बोर्ड ने यहां कोड बनाया है, लेकिन यह कोड कॉरपोरेट धांधली को रोकने में सक्षम नहीं होगा. यह कोड क्रेडिटर व अन्य शेयर धारकों को कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 9:25 AM

कोलकाता. इंसॉलवेंसी एंड बैंककरप्ट्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ मधुसूदन साहू ने गुरुवार को मर्चेंट चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बोर्ड ने यहां कोड बनाया है, लेकिन यह कोड कॉरपोरेट धांधली को रोकने में सक्षम नहीं होगा. यह कोड क्रेडिटर व अन्य शेयर धारकों को कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने में जरूर मदद करेगा, जिससे लोग कॉरपोरेट कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें. इस मौके पर एमसीसी कॉरपोरेट लॉ व गवर्नेंस स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन ममता बिनानी ने स्वागत भाषण दिया.

Next Article

Exit mobile version