एक-एक कर सभी जायेंगे जेल : दिलीप
कोलकाता़ खड़गपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी द्वारा नाम लिये जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सुब्रत बख्शी के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस घटना से जुड़े मेरे खिलाफ एक भी सबूत है, तो वह पुलिस को सौंप […]
कोलकाता़ खड़गपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी द्वारा नाम लिये जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सुब्रत बख्शी के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस घटना से जुड़े मेरे खिलाफ एक भी सबूत है, तो वह पुलिस को सौंप दें, अन्यथा मैं उनके खिलाफ कोर्ट में शिकायत करूंगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा खून की राजनीति नहीं करती है़ ये बातें शुक्रवार को श्री घोष ने टीटागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही़ं उन्होंने कहा कि नोटबंदी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मानसिक संतुलन खो चुकी है़ं इस कारण सड़कों पर घूम-घूम कर कुछ भी बोल रही है़ं पहले वह अपने काले धन को छिपाने के लिए घूम रही थीं और अभी अपने नेताओं को सीबीआइ से बचाने के लिए घूम रही हैं, लेकिन इससे कोई फायदा होनेवाला नहीं है.
सीबीआइ भ्रष्ट और घुसखोर नेताआें की पहले ही सूची बना चुकी है़ एक-एक कर सभी जेल जायेंगे. आनेवाले समय में तृणमूल मंत्रिमंडल की बैठक जेल में ही होनेवाली है़ मौके पर बैकरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप बनर्जी, भाजपा नेता अरुण ब्रह्म, राजेंद्र सिंह, मनीष सिंह व अन्य मौजूद थे.