दुष्कर्म पीड़ित छात्राके परिजनों से मिलने का विरोध
पोलबा के कामदेवपुर इलाके की घटना
हुगली : हुगली जिले के पोलबा के कामदेवपुर में दुष्कर्म की शिकार छात्र के परिजनों से मिलने के लिए रविवार को वहां गये प्रदेश कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को विरोध व हमले का सामना करना पड़ा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य कर रहे थे.
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस के नेता अब्दुल मन्नान, अमिताभ चक्रवर्ती, माया घोष व कृष्णा देवनाथ व अन्य शामिल थे. हमले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. अमिताभ चक्रवर्ती के वाहन में तोड़फोड़ की गयी है. हमले की वजह से कांग्रेस नेता पीड़िता के परिवार से नहीं मिल सके और उन्हें कोलकाता वापस लौटना पड़ा.