13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्क, प्रशिक्षित व सूचनाओं से लैस कर्मियों की जरूरत

दक्षिण पूर्व रेलवे के संरक्षा संवाद में बोले महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल कोलकाता. रेलवे को यदि शून्य दुर्घटना वाला बनाना है तो सतर्क, प्रशिक्षित और सूचनाओं से लैस कर्मचारियों और अधिकारियों की जरूरत है. ये बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कही. वह रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच स्थित बीएनआर […]

दक्षिण पूर्व रेलवे के संरक्षा संवाद में बोले महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल
कोलकाता. रेलवे को यदि शून्य दुर्घटना वाला बनाना है तो सतर्क, प्रशिक्षित और सूचनाओं से लैस कर्मचारियों और अधिकारियों की जरूरत है. ये बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कही. वह रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच स्थित बीएनआर सभागार में रेलवे सेफ्टी पर आयोजित एक संगोष्ठी के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेलवे की छवि अपनी सुरक्षा मानक पर निर्भर करती है. शून्य दुर्घटना मिशन को वास्तविकता बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण देना होगा. रेल यात्रियों को सही सलामत उनकी मंजिल तक पहुंचाना रेल अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रथम कर्तव्य है. दक्षिण पूर्व रेलवे को दुर्घटना शून्य जोन बनाने के लिए यह भी जरूरी है कि रेल कर्मी रेलवे के संरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें.
संरक्षा नियमों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बरदाश्त नहीं की जायेगी. महाप्रबंधक ने दक्षिण पूर्व रेलवे के वर्तमान प्रदर्शन को संतोषजनक बताते हुए इसे और बेहतर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कई बार मौसम के कारण भी दुर्घटना होती है. कोहरा, बारिश और गर्मियों के दौरान पटरियों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की निगरानी करते समय रेलकर्मियों को काफी सतर्क रहना होगा. मौके पर इंटरेक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने सवालों के जवाब दिये. मौके पर अपर महाप्रबंधक अनिर्बान दत्ता, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस कुमार दास, मुख्य विद्युत अभियंता हरिन्द्र राव, चारों मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें