छात्र परेशान, इंजीनियरिंग व यूजी स्तर की प्रवेश परीक्षा की तिथियों में टकराव
कई इंजीनियरिंग टेस्ट एक ही दिन होने से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी बढ़ी चिंता प्रेसिडेंसी में स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा की तिथि में हो सकता है बदलाव कोलकाता : इंजीनियरिंग के छात्रों को इस बार काफी परेशानी हो सकती है. कई इंजीनियरिंग टेस्ट एक ही दिन पर हो रहे हैं. इस साल […]
कई इंजीनियरिंग टेस्ट एक ही दिन होने से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी बढ़ी चिंता
प्रेसिडेंसी में स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा की तिथि में हो सकता है बदलाव
कोलकाता : इंजीनियरिंग के छात्रों को इस बार काफी परेशानी हो सकती है. कई इंजीनियरिंग टेस्ट एक ही दिन पर हो रहे हैं. इस साल सीबीएसइ (कक्षा 12) में बैठनेवाले छात्र भी काफी असमंजस की स्थिति में हैं. पश्चिम बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेइइबी) ने फैसला किया है कि 29 व 30 अप्रैल को प्रेसिडेंसी के विभिन्न विभागों में होनेवाली अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (इंट्रेंस टेस्ट) रोक दी गयी है. सीबीएसइ बोर्ड ने भी 29 अप्रैल को होनेवाली फिलोस्फी परीक्षा को फिलहाल रोक दिया है. 30 अप्रैल को होनेवाली कई मेजर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं एक साथ पड़ रही हैं. अब इन पर सभी विभाग अधिकारियों द्वारा विचार किया जा रहा है. इस मामले में जेइइ बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि बोर्ड व यूनिवर्सिटी अधिकारी मिलकर बैठक करेंगे आैर दोबारा से परीक्षा के शिड्यूल पर विचार किया जायेगा. जेइइ बोर्ड व यूनिवर्सिटी दोनों ही छात्रों के प्रति काफी समर्पित हैं. ऐसी परिस्थिति बन गयी है कि आइएससी व सीबीएसइ को अपना टाइम-टेबल बदलना पड़ रहा है.
इसके नतीजे के रूप में यूजी इंट्रेंस टेस्ट भी टकरा रहे हैं. जेइइ बोर्ड सूत्रों का कहना है कि हम ऐसा ही कदम उठायेंगे, जिससे कि सभी छात्र परीक्षा में अासानी से बैठ पायें. बड़े स्तर पर प्रवेश परीक्षा में अमरीता इंजीनियरिंग इंट्रेंस एक्जामिनेशन (एइइइ) 2017, का संचालन 29 अप्रैल को किया जायेगा. यह टेस्ट कोलम, बेंगलुरु व कोयम्बटूर में दाखिले के लिए लिया जाता है. अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग इंट्रेंस एक्जामिनेशन (एएमयूइइइ) 30 अप्रैल को होगी. गीतम यूनिवर्सिटी, साउथ इंडिया का एक एेसा संस्थान है, जिससे कई बेहतरीन टेक्नोलॉजी कॉलेज जुड़े हुए हैं. इनका कैम्पस विशाखापट्टनम, हैदराबाद व बेंगलुरु में है. यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा 16 से 30 अप्रैल तक होगी.
एसआरएम यूनिवर्सिटी द्वारा ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश टेस्ट एक से लेकर 30 अप्रैल के बीच में लिया जायेगी. मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा एमयू-ओइटी (मणिपाल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन इंट्रेंस टेस्ट) 2017 भी 24 अप्रैल से 15 मई के बीच में ली जायेगी. कुछ शिक्षाविदों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि अगर आइएससी व सीबीएसइ (कक्षा 12) की परीक्षा मार्च व अप्रैल में होती है, तो छात्रों के पास ज्यादा कोई विकल्प नहीं बचता है.
जेइइ बोर्ड से अपील की जायेगी कि प्रेसिडेंसी में यूजी (स्नातक) में इंट्रेंस टेस्ट की तारीख में बदलाव करे. इंजीनियंरिंग में जाने वाले कई छात्र स्नातक स्तर पर प्रेसिडेंसी के साइंस विभाग में पढ़ना चाहते हैं. खास बात यह है कि फिलोस्फी बहुत ही लोकप्रिय विषय है. उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजों से पहले अगर प्रवेश परीक्षा ली जाती है, तो छात्रों के पास आवेदन के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं बचता है. वहीं, एक अधिकारी का कहना है कि एचएस मार्क्स के लिए एक सामान्य कट ऑफ रखा जायेगा. इसका फैसला फाइनल एडमिशन के लिए होनेवाली काउंसेलिंग से पहले एडमिशन कमेटी द्वारा लिया जायेगा.
मार्च तक लेना होगा नैक का एक्रेडिटेशन