मनीष सहित चार पार्षद तृणमूल में शामिल
कोलकाता. टीटागढ़ नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के निर्दल पार्षद व अधिवक्ता मनीष शुक्ला समेत अन्य तीन निर्दलीय पार्षद सोमवार को तृणमूल में शामिल हो गये. हालांकि मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की जायेगी. जिला तृणमूल पार्टी सूत्रों ने बताया कि टीटागढ़ नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड पार्षद मनीष शुक्ला, 11 नंबर वार्ड के पार्षद […]
मंगलवार को बैरकपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक शीलभद्र दत्त व पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में चारों को पार्टी का झंडा देकर औपचारिकता रूप से पार्टी में शामिल कर लिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन चारों को पार्टी में शामिल होने से सांगठनिक स्तर पर पार्टी को और बल मिलेगा.
वर्तमान में टीटागढ़ नगरपालिका में 23 वार्डों में तृणमूल के 17 , माकपा के 3 और निर्दल के 2 पार्षद हैं. निर्दल पार्षद मनीष शुक्ला और राजेंद्र जेना के टीएमसी में शामिल होने से नगरपालिका में तृणमूल पार्षदों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी. पार्षद मनीष शुक्ला ने बताया कि पिछले नगरपालिका चुनाव में निर्दल से चुनाव लड़ने के बाद भी मेरा झुकाव हमेशा तृणमूल की ओर रहा है. पार्टी में शामिल होने के बाद यहां जनता की और अच्छे से सेवा करने का मौका मिलेगा.