अब गहनों के रूप में सोना भारत ला रहे हैं तस्कर

कोलकाता. बीएसएफ ने एक बार फिर लाखों रुपये का सोना जब्त कर तस्करों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 113वीं बटालियन ने नदिया जिला के कृष्णागंज थानांतर्गत बानपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में सोमवार दोपहर एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बीएसएफ टुकड़ी की नजर 8-10 बांग्लादेशी नागरिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 2:10 AM
कोलकाता. बीएसएफ ने एक बार फिर लाखों रुपये का सोना जब्त कर तस्करों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 113वीं बटालियन ने नदिया जिला के कृष्णागंज थानांतर्गत बानपुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में सोमवार दोपहर एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बीएसएफ टुकड़ी की नजर 8-10 बांग्लादेशी नागरिकों पर पड़ी, जिन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगे बाड़ के पास एक पैकेट फेंका. भारतीय हिस्से में कुछ बदमाश उस पैकेट को लेने का प्रयास कर रहे थे, तभी बीएसएफ की गश्ती टीम वहां पहुंच गयी. बीएसएफ को सामने देख दोनों आेर मौजूद तस्करों का गिरोह फरार हो गया.

इलाके की तलाशी लेकर बीएसएफ ने फेंके गये उस पैकेट को खोज निकाला. पैकेट से सोने की पांच चूड़ियां, दो चेन, दस कानों की रिंग बरामद हुई. कुल गहनों का वजन 382.610 ग्राम है. बाजार में जिसकी कीमत लगभग 1071420 रुपये है. पिछले वर्ष बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 14.634 किलो ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत 42920135 रुपये है. सोने की तस्करी के सिलसिले में 22 लोग भी गिरफ्तार हुए. जानकारों का कहना है कि हाल के दिनों में कोलकाता सोने की तस्करी का एक बड़ा केंद्र बन गया है.

कोलकाता एयरपोर्ट में आये दिन लाखों रुपये मूल्य के सोने की जब्ती इस बात का उदाहरण है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की सख्ती के मद्देनजर तस्करों ने सोने की तस्करी का अब एक दूसरा रास्ता निकाला है. तस्कर अब सोने को गहने के रूप में बांग्लादेश से लाने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version