हावड़ा में जबरन जमीन लेने पर पथावरोध

हावड़ा. कारखाना निर्माण के लिए कृषकों से जबरन जमीन लेने के विरोध में नाराज कृषकों व उनके परिवार के सदस्यों ने एक घंटे तक पथावरोध किया. माैके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद भी अवरोध खत्म नहीं हुआ. इसके बाद रैफ के जवानों को तैनात किया गया. आखिरकार एक घंटे बाद अवरोध खत्म हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 1:58 AM

हावड़ा. कारखाना निर्माण के लिए कृषकों से जबरन जमीन लेने के विरोध में नाराज कृषकों व उनके परिवार के सदस्यों ने एक घंटे तक पथावरोध किया.

माैके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद भी अवरोध खत्म नहीं हुआ. इसके बाद रैफ के जवानों को तैनात किया गया. आखिरकार एक घंटे बाद अवरोध खत्म हुआ. घटना पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी इलाके के बेलतल्ला इलाके की है. पीड़ित कृषकों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर स्थानीय प्रशासन से मुख्यमंत्री तक को चिठ्ठी भेजी गयी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई हम कृषकों के पक्ष में नहीं हुई है. एक निजी कंपनी यहां खाद्य सामग्री उत्पादन के लिए कारखाने का निर्माण कर रही है. आरोप है कि यहां के 16 कृषक परिवारों से जबरन उनकी 25 बीघा जमीन ले ली गयी है.

कृषकों के अनुसार, वो सब अपनी खेती की जमीन देने के लिए इच्छुक नहीं हैं, बावजूद इसके उनकी जमीन उनसे छीन ली गयी है. रात के अंधेरे में यहां धड़ल्ले से काम हो रहा है. फसल की जमीन पर राख फेंके जा रहे हैं, ताकि खेती नष्ट हो जाये. शुरुआत में इस घटना की जानकारी थाने व बीडीओ को दी गयी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. अंतत मुख्यमंत्री को भी लिखित रूप से घटना की जानकारी दी गयी है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version